कोन। कोन थाना क्षेत्र के कोन कस्बे से दो दिन पूर्व गायब हुए बालक का शव कुँए में मिलने से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार कोन कस्बा निवासी मूक बधिर बालक सूरज (7 वर्ष) पुत्र सुनील कुमार शुक्रवार 4 अक्टूबर को दोपहर में घर से 10 रुपये लेकर टॉफ़ी लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं आया।पिता सुनील ने शनिवार 5 अक्टूबर को कोन थाने में तहरीर देकर पड़ोस के ही रामराज गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद पर अपहरण करने की आशंका जताया था।
दिए गए तहरीर में सुनील ने आरोप लगाया था कि रामराज ने विगत 22 सितम्बर को पूरे परिवार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया था जिस पर उसने थाने पर शिकायत किया था, थाना प्रभारी ने रामराज को बुलाकर माफी मंगवा कर मामला खत्म कर दिया।लेकिन पुनः रामराज ने उसे बदला लेने की धमकी समेत गाली गलौज किया था।तहरीर मिलने के बाद से ही कोन पुलिस ने आरोपी रामराज को थाने में लाकर बैठाया है आज करीब 2 बजे मृतक व आरोपी के घर के पीछे स्थित निष्प्रयोज्य कुँए से जब बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया।पुलिस मौके पर पहुंची तो बोरे में बंद बालक का शव कुँए में मिला।
शव मिलने की खबर सुन कर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी।देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गयी, स्थिति के गम्भीरता को देखते हुए चोपन ओबरा विंढमगंज डाला के प्रभारियों समेत पुलिस उपाधीक्षक अनिल यादव व जिले की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी।
फोरेंसिक टीम के जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।गौरतलब है कि इस कुँए में पुलिस ने कल भी खोजबीन किया था लेकिन कल कुँए में शव नहीं मिला था।बड़ा सवाल ये है कि यदि मृतक के परिजनों के आरोप को सही मान लिया जाये तो रामराज तो थाने में था तो मृतक का डेड बॉडी कुँए में कैसे पहुंचा, यानि वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
क्षेत्र में लगातार हो रहे हत्या जैसे संगीन अपराधों से कानून व्यवस्था पर भी अंगुली उठने लगा है, अभी कुछ महीने पूर्व चांचीकला सोन नदी पर पुल निर्माण कम्पनी के सुपरवाइजर की हत्या,उसके बाद कचनरवा के हड़वरिया टोले पर उदय पासवान की हत्या,उसके बाद कचनरवा में ही हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्रबंधक के पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य रागिनी गुप्ता के हत्या के बाद आज फिर कस्बे में हत्या के बाद पूरा क्षेत्र दहशत में है,पुलिस पर भी मामले का जल्द खुलाशा करने का दबाव स्वभाविक है।थाना प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि शनिवार को सुनील कुमार के तहरीर पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत हो चुका है और इस मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।