
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर क्षेत्र के बिभिन्न स्थानों पर सजाए गए आकर्षक ढंग से पण्डालों में बिराजमान माता रानी के अष्टम रूप के दर्शन को श्रद्धालु भक्तों का समूचे दिन तांता लगा रहा । बाजार स्थित सब्जी मंडी में सजा मातारानी का दरबार जहां लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं एनटीपीसी आवासीय परिसर में पूजा समिति द्वारा मनाया जा रहा दुर्गापूजा पंडाल शिवमंदिर के पास बरबस लोगों को खींच कर ले जा रहा है समिति द्वारा सप्ताह भर आयोजित होने वाले बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लोगों की भीड़ से समूचा पंडाल खचा खच भरता जा रहा है । इसी

प्रकार पिंडारी , जरहा, बखरीहवा, सिरसोती, नेमना सहित इलाके के दर्जनों स्थानों पर सजे पूजा पंडाल में प्रति दिन दर्शनार्थियों की भीड़ माता के दर्शन को कतार बद्ध हो कर कर रही है। जगह जगह सजे पण्डालों में समूचे दिन रात भजन कीर्तन और पूजा पाठ , तथा जयकारे से इलाका भक्ति मय हो गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal