
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- इस समय हर ओर नवरात्रि और दुर्गापूजा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हंडिया क्षेत्र के रामदासपुर गांव में आज सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के ओर से नवरात्रि के सातवें दिन दिव्य आरती, भभ्य आरती,महाआरती का आयोजन किया गया था।जिसमे विशेष रूप से 251दीपो की आरती जलाना और सात अविवाहित कन्याओ के द्वारा मातारानी का आरती कराया जाना अतिशोभनिय था।जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या मे भक्तगण मौजूद थे।आरती के दौरान भक्तो के द्वारा जय माता दी,जय माता दी के जयकारों से पूरा पूजा पंडाल गुंजयमान हो उठा।उक्त अवसर पर अध्यक्ष दिनेश कुमार बिंद, डेकोरेटर विकास विश्वकर्मा, सुरेश कुमार,मंगलेश कुमार, महेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार, हरिओम, सुभाष,संदीप कुमार, कमलेश कुमार और दुर्गापूजा पंडाल के पांडा पन्ना लाल सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal