‘

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो. 9617717441
हम बात कर रहे है। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के आगर की । जंहा पर जिले में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 02 से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। जिले में मद्य निषेध सप्ताह के अन्तर्गत सामाजिक न्याय विभाग के तत्वाधान में नशा मुक्ति रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 5 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर किया गया।
हम आपको बता दे कि इस कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति रैली गांधी उपवन छावनी से शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंची, जहां पर कार्यक्रम मे मंच पर उपस्थित अतिथी पेशनर संघ के अध्यक्ष राधारमण पण्ड्या,एवं शिक्षक सुरेश गवली द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओ को नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया। तथा कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित जनो को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम मे सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक जितेन्द्र सिंह सेंगर , प्रहलाद सिंह चौहान, के साथ स्कूल के छात्र-छात्राऐ , गणमान्य नागरिक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal