गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया, चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद


गौतमबुद्धनगरजनपद गौतमबुद्धनगर/थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद किया वही 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
1 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस बरामद कर भेजा जेल।
बताते चले कि दिनांक 05.10.2019 को थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सलारपुर यूटर्न के पास चेकिंग के दौरान शातिर अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मेरठ, हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद आदि जनपदों के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 15 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने चोरी व लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-39 पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राहुल निवासी कुलीमानपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. चोरी की 10 मोटर साइकिलें।
जनपद गौतमबुद्धनगर/थाना सेक्टर-39
ऽ 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस बरामद
दिनांक 05.10.2019 को थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गार्डन ग्लेरिया सेक्टर-38ए के पास चेकिंग के दौरान पुरस्कार घोषित अपराधी रोहित उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना सेक्टर-39 के मु0अ0सं0 195/2019 धारा 302/394 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-39 पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रोहित उर्फ कल्लू निवासी ग्राम नवादा बहादुर थाना लवेदी जनपद इटावा।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस

Translate »