सोने हीरे के जेवरातों की बड़ी चोरी का खुलासा, 80 लाख का माल सहित 3 लाख नगद बरामद,  


अमित वर्मा
मथुरा- दिनांक 03.10.2019 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शातिर अभियुक्त दिनेश उर्फ टोरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर चोरी के लगभग 80 लाख रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात/बर्तन एवं चोरी के 03 लाख रू0 नगद आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27/28.09.2019 को थाना कोतवाली पर युगल किशोर अग्रवाल, कपडा व्यवसायी के घर में हुई चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 748/2019 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 748/2019 धारा 457/380 भादवि की घटना कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दिनेश उर्फ टोरी निवासी मो0 दलपत खिडकी फूल गली थाना कोतवाली जनपद मथुरा।
बरामदगी
1. चोरी के लगभग 80 लाख रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात/बर्तन जिसमे (सोने का डायमण्ड का नग माला सेट, पोलकी डायमण्ड का बडा सेट, डायमण्ड की सोने की चेन सेट, डायमण्ड का लाल नग पैन्डेट , बड़ा गोल डायमण्ट पैन्डेट, नवरत्न गले का सोने का सेट कानों सहित, गिन्नीवाला पैण्डेट सेट , चांद वाली पैण्डेट सेट सोने का कानों सहित, कुन्दर सोने का चैन सेट कानो सहित, नवरत्न सोने के 02 झुमके, डायमण्ड के सोने के 02 पचेली कंगन, कुन्दन सोने के चार कंगन, सोने के 02 ब्रेसलेट, सोने की 02 चूडी, डायमण्ड का 01 कडा, डायमंद व सोने की 13 अंगूठी, चांदी की पायल 01 जोडी, चांदी की 01 कृष्ण जी की मूर्ति, चांदी के 13 सिक्के, चांदी के 21ग्लास, चांदी की 09 कटोरी, चांदी के 02 लोटे, चांदी की 07 चम्मच, चांदी की 05 प्लेट, 01 हटरी टूटी हुई चांदी की, चांदी की गणेश व लक्ष्मी जी की मूर्ति आदि)
2. चोरी के 03 लाख रू0 नगद आदि।

Translate »