बेल्हात्थी में चर्म रोग ने पसारा पांव ,20 रोगी चिन्हित

— सी एच सी ने 60 मरीजो का किया स्वास्थ्य परीक्षण

—म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेल्हात्थी में 20 लोगो का बना आयुष्मान भारत कार्ड

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)

म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से 40 किमी दूर ग्राम पंचायत बेल्हात्थी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 60 मरीजो का स्वास्थ्य परोक्षण सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज आबेदीन के नेतृत्व किया गया ।डॉ अबेद्दीन ने बताया कि गांव में 20 मरीज चर्म रोग, तीन एनीमिया के पाये गए जबकि बाकी को सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित पाया गया।बताया कि विकास से काफी पीछे बेल्हात्थी गांव में स्वास्थ्य विभाग की नजर है,पिछले महीने कथित रूप से एक बुजुर्ग सहित दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर रखे हुए है।डॉ फिरोज ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है।जो लोग चर्म रोग से पीड़ित है उन्हें दवाएं दी गयी है वे जल्द ठीक हो जाएंगे।बताया कि चर्म रोग की समस्या इस गांव के अलावा म्योरपुर कस्बा और आसपास के गांव में भी आयी है।कुछ बीमारियां एक दूसरे में छुआ छूत के माध्यम से फैली है ।उन्हें उचित सलाह दिया गया है।बताया कि बेल्हत्थी में 20 लोगो का आयुष्मान भारत योजना के तहद कार्ड बनाया गया है ।कुछ और लोगो का कार्ड भी बन रहा है।उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी है कि लोग साफ पानी का सेवन करे और पानी उबाल कर उसे ठंडा कर पिये और नियमित सफाई पर ध्यान दे। मौके पर डॉ लाल जी,डॉ शिशिर ,आदि शामिल रहे।

Translate »