सोनभद्र।प्रधान मंत्री आवास जैसे कार्य में लापरवाही बरतने वाले अमोखर के सेक्रेटरी का वेतन रोका जाय और प्रधान का मानदेय स्थगित किया जाय। लापरवाह आंगनबाड़ी कल्पना यादव को चेतावनी जारी की जाय। जिले के सूखा राहत का लगभग 2 करोड़ की धनराशी कतिपय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लेप्स होने व पात्र किसानों पैसा न मिलने की शिकायत की जॉच एक सप्ताह में पूरी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। बीमार रमजान का ईलाज तत्काल कराया जाय। नायब तहसीलदार व लेखपाल गांव में रहकर जमीनी समस्याओं का समाधान समय से करायें।

पात्र जनता की समस्याओं का समाधान समय से पूरा न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की खैर नही होगी। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के0 राम मोहन राव ने राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ग्राम-अमोखर में जन चौपाल के दौरान नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए दियें।

मण्डलायुक्त ने स्कूली बच्चों का बौद्धिक परीक्षण किया और स्कूली बच्चों के बौद्धिक स्तर के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने सामाजिक पेशन, आयुष्मान भारत, जन स्वास्थ्य, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा, पारदर्शी किसान सेवा योजना योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, सुपोषण योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, सरकारी भवन, पुल/रपटा, सड़क, आर0सी0सी0 निर्माण कार्य, स्कूल निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण आदि की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal