घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी गांव में 13 सितंबर को भूत प्रेत जादू टोना के विवाद को लेकर वृद्ध महिला लाची देवी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना में नामजद अभियुक्त खुशराज पुत्र गुलाब निवासी कन्हारी को शनिवार की भोर मे फुलवारी तिराहे के पास से कोतवाली निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पांडेय ने हमराहियो के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

इस मामले में घटना घटित होने के अगले दिन भोर में कोतवाली निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय, उभ्भा चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार यादव, एसआई दूधनाथ द्विवेदी, कांस्टेबल अमित कुमार,अवधेश कुमार गांव में आरोपितों की तलाश शुरू की थी जिसमें नामजद पांच आरोपितों को उनके घर से पकड़ कर चालान किया गया था। एक मुख्य आरोपित खुशराज मौके से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पूरी हो गई। मृतका के पुत्र राजकुमार पुत्र सुभग लाल की तहरीर पर आरोपित कन्हारी गांव निवासी खुशराज,भोला, पारस ,लक्ष्मण, सुनील तथा विनोद के खिलाफ धारा 302 34 147 148 149 342 व 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस घटना में प्रकाश में आये ओझाई करने वाले ओझा गोल्लर पुत्र भोखन व तौलन पुत्र खेलावन निवासीगण घोरिया को गत गुरुवार की भोर घुवास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कन्हारी गांव में 13 सितम्बर को जादू टोने व भूत प्रेत के चक्कर में हुई मारपीट मे लाची देवी की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल मृतका के देवर मुंशीलाल समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल रहे। सभी का उपचार जिला अस्पताल में हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal