सोनभद्र।दहेज़ की बलि चढ़ी आरती के हत्यारों की गिरफ़्तारी किये जाने की मांग को लेकर मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र के बैनर तले मृतक आरती के पिता वीरेंदर सिंह सहित घुवास रोड राबर्ट्सगंज सोनभद्र निवासियों ने धरना – प्रदर्शन किया,

इस मौके पर मृतक आरती के पिता वीरेंदर सिंह ने कहा की विगत 31अगस्त को आरती के पति अमीन सुनील, ससुर राम जी,सास शारदा देवी, ननद -ननदोई, सहित ससुराल वालो ने दहेज़ की खातिर मार दिया।जिसके विरोध में नामजद एफ आई आर होने के एक माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ़्तारी नहीं होने पर मजबूर होकर मैने मानवाधिकार एसोसिएशन से सहायता की मांग किया है, और धरना -प्रदर्शन कर रहे है।इस मौके पर मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राज कुमार सोनी ने जिला प्रसाशन से तत्काल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किया और मानवाधिकार एसोसिएशन इसकी लड़ाई लड़ेगा तथा जिला सलाहकार सुदामा विश्वकर्मा, अजय सिंह, ससि सिंगला, धीरेन्द्र सोनी ने इस मामले में अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन करने की बात कहा।इस मौके पर वीरेंदर सिंह, अजय सिंह, मोतीलाल, धीरज, सूर्य प्रकाश, नीरज, आयुष वर्मा, राजू मौर्या, अविनाश सिंह, राजू सिंह सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal