दुर्गा पूजा की तैयारियां पूर्ण -पूजन आरंभ

शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर में शक्ति उपासना के महापर्व दुर्गा पूजा की तैयारियां पूर्ण होने के साथ शरदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि में शक्ति स्वरूपा भगवती दुर्गा की स्थानीय दुर्गा पूजा मंडप में स्थापना उपरान्त विद्वान पुरोहितों के सान्ध्यि में पूजन का अनुष्ठान आरंभ हुआ है। विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने वैदिक विधीविधान से पूजन किया । पूजन में विद्युत गृह के सभी महाप्रबंधक गण अधिकारी, कर्मचारी , विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, ऐपेक्स के प्रतिनिधियों ने इस अनुष्ठान के सहभागी बने । दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा मंडप परिसर में परम्परागत रूप में डाडिया नृत्य के साथ दुर्गा पूजा आयोजन समिति के तत्वावधान में कई रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पूरे जोश एवं उत्साहपूर्वक सम्पन्न कराये गये

। दुर्गा पूजा आयोजन समिति ने अवगत कराया है कि नियमित रूप में दुर्गा पूजा मंडप परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे । भारी जन समुदाय की उपस्थित में शक्ति उपासना का उत्सव धूमधाम मनाया जा रहा है । पूजा परिसर में ही विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री के स्टाल लगवाये गये है ।जो अभी से दषहरा मेला का भ्रम पैदा कर रहे है । शक्तिनगर परिसर विशेष तौर पर दुर्गा पूजा मंडप परिसर या देवी सर्व भुतेषु के कल्याण मयी मंत्र एवं दुर्गा माता की जयकार से गूॅजित हो रहा है । विदित रहे शक्तिनगर में दुर्गा पूजा दशहरा महोत्सव के मौके पर हर वर्ष की भांति स्थानीय मुक्ताकांष रंगशाला में रामलीला का मंचन होता है । इस वर्ष अयोध्या धाम की प्रसिद्ध रामलीला मंडली कोष्षक्तिनगर में रामलीला के मंचन हेतु रामलीला आयोजन समिति द्वारा आमंत्रित किया गया है बेहतर मंच सज्जा तथा पात्र चयन एवं पात्रों के अच्छे संवाद के कारण लीला आरंभ से थोड़ा पहले ही जन समुदाय का एकत्रीकरण आरंभ हो जाता है जो निर्धारित लीला के पूर्ण होने तक बना रहता है । मर्यादा पुरूष भगवान राम की लीला और लीला मंडली अयोध्या धाम की होने के नाते अनुमान से अधिक जन सैलाब लीला देखने के लिए जुट रही है । लीला के प्रसंगो के अनुसार दर्षकजन भगवान राम, लखन लाल भरत लाल महाबली हनुमान के जयकारे लगाकर लीला मंडली एवं आयोजन समिति का उत्साह बढ़ा रहे है । इस दौरान लोकल कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य की प्रतियोगिता कार्यक्रम में और रौनक बढा रही है ।

Translate »