आभूषण की दुकान से लाखों की चोरी

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) नगर में गुरुवार की रात आभूषण तथा बर्तन की एक दुकान से सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपए का आभूषण एवं बर्तन चोरी कर लिया।

नगर के व्यवसाई ओम प्रकाश सेठ के दुकान से लाखों रुपए की चोरी हुई। दुकान के पीछे के भाग में दीवार के नीचे की मिट्टी को खोदकर सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जय मां कुष्मांडा आभूषण एवं बर्तन स्टोर के मालिक ओम प्रकाश ने बताया कि लगभग सात किलो चांदी के आभूषण तथा सत्तर ग्राम सोने के आभूषण को आलमारी के शो केश का लॉक तोड़कर चोरी किया गया।इसके अलावा लगभग दस किलो कीमती बर्तन पीतल भी अपनी जगह पर नही है। कुल मिलाकर साढ़े छह लाख रुपये के लगभग का सामान चोरी हुआ है। चोरों ने घटना को बड़ी व्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया ताकि कहीं कोई रिकॉर्ड न मिल सके। दुकान के भीतर लगे हुए तीन सीसी टीवी कैमरे को उनके सीडीआर सहित उठा ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे दुकान खोलने पर हुई। सटर खोलते ही देखा तो आभूषण शोकेस का लॉक टूटा हुआ और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा रहा। आलमारी में रखे हुए सोने तथा चांदी के आभूषण चोरी हो गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय तथा चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद,अपराध शाखा के दारोगा रमाकांत यादव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी को दी। 12 बजे सीओ राम आशीष यादव भी पहुंचे। क्षेत्राधिकारी के पहुंचने के बाद फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल से फिंगरप्रिंट समेत आवश्यक चीजों का पड़ताल कर टीम चली गई। ओमप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली निरीक्षक सीपी पांडेय ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Translate »