सिंगरौली में खुलने जा रहे मेडिकल कॉलेज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली में 10 अक्टूबर को बैठक – एस.के.गौतम

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मिलकर धन्यवाद देते एस के गौतम।

दिल्ली।उच्च तकनीकी शिक्षा एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति एस के गौतम ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि सिंगरौली में खुलने जा रहे मेडिकल कॉलेज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तकनीकी मूल्यांकन समिति की बैठक 10 अक्टूकर को स्वास्थ्य मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली मेंआयोजित की गई है। इस

नीति आयोग के देश के तत्कालीन आकांक्षा जिलों के प्रभारी अनिल कुमार जैन आई ए एस को पत्र सौंपते एस के गौतम।

बैठक की अध्यक्षता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. बी.डी. अथानी करेंगे तथा इसमें एम्स,नई दिल्ली, पी.जी.आई.एम.ई.आर. चंड़ीगढ़ के निदेशक/ प्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े कुल 10 सदस्य भाग लेंगे। 26 सितम्बर 2019 को आयोजित होने वाली बैठक मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों के न आने के कारण नहीं हो सकी थी। इसको लेकर गौतम ने आज स्वास्थ्य मंत्रालय में केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं/सहायता के तहत खुलने जा रहे मेडिकल कॉलेज के सम्बन्ध में मंत्रालय में विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों से मुलाकात की। इसके अतिरिक्त श्री गौतम ने केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से नई दिल्ली उनके आवास पर मिलकर उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहते हुए मेरे पत्र पर सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की थी तथा इस हेतु उन्होंने सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य राज्य मंत्री रूस्तम सिंह से मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु प्रस्ताव मंगवाया था। इसके अतिरिक्त श्री गौतम ने आकांक्षा जिलों के नीति आयोग के प्रभारी अनिल जैन आई.ए.एस. को मिलकर एवं पत्र सौंपकर सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग भी रखी थी। श्री कुलस्ते ने गौतम को आश्वस्त किया है कि सिंगरौली में जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज खुले इसके लिये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

Translate »