भारी बारिस ने उजाड़ी गरीबो के अशियाने,गरीबो पर टूटा बारिश का कहर,कई गरीब हुए बेघर।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-लगातार बारिश के चलते न जाने कितने गरीब परिवार हुए घर से बेघर हंडिया क्षेत्र में बारिश ने इस बार कुछ ऐसा कर मचाया कि लोगों ने सोचा भी नहीं रहा होगा बरसात के शुरुआती दिनों में जहां बारिश ना के बराबर रही तो वही मौसम के अंत में बारिश ने अपना कहर बरपा दिया जिसके कारण न जाने कितने गरीब परिवार आज घर से बेघर हो गए हैं।कुछ इसी प्रकार का हाल है कि हंडिया विकास खंड क्षेत्र के जगुआ सोंधा,बेलहा,जराही, लाक्षागृह,तारागांव,बासुपुर, ऊपरदहा, गोड़री, बिझौली, टोडरपुर, पंकज नगर टेला सहित कई गांव में कई किसान मजदूर परिवार घर से बेघर हो गए हैं कुछ परिवार उसी मकान में जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं जगुआ सोंधा में शमशेर बहादुर बिंद, कृष्णकांत सिंह, सुनील बिंद, सुखनंदन बिंद, सूर्य बली बिंद,राजदेव यादव,आलोक सिंह सहित लगभग एक सैकड़ा घर गिरने की कगार पर है और कुछ गिर भी गए है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है हल्का लेखपाल अरुण कुमार सरोज ने क्षेत्र का दौरा करके सभी पीड़ितों का हाल पूछा और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।

Translate »