
गांधीजी व शास्त्रीजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते विद्यालय परिवार के सदस्य
रेणुकूट, 4 अक्टूबर – हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह चौहान एवं विद्यालय के सदस्यों ने गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के आरम्भ में संगीत शिक्षिका ज्योति मिश्रा के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा भजन ‘‘पीर पराई जाने रे‘‘ प्रस्तुत किया गया। कार्यालय सहायक श्याम नारायण चौबे ने ‘‘मत कर तू अभिमान रे बन्दे‘‘ भजन सुनाया। कक्षा 11 के छात्र मुकुन्द कुमार यादव ने दोनो महापुरूषों के जीवन से परिचय कराते हुए अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्री चौहान ने उपस्थित विद्यार्थियों और विद्यालय के सदस्यों से गाँधीजी व शास्त्रीजी के विचारों का अनुसरण करने को कहा साथ ही सभी से आग्रह किया कि वह गाँधी जी के राम राज्य के सपने को पूरा करने में अपनी भूमिका सुनिचित करें। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार अग्निहोत्री ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal