सोनभद्र। भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष चौधरी यशवंत सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से चौधरी यशवंत सिंह ने बताया कि आजादी के समय से जनजाति एवं अनुसूचित जातियों का बहुलता है , राजनीतिक संरक्षण में आपराधिक घटनाये लगातार बढ़ रही है। यहां पर लगातार निर्दोषों की हत्या हो रही है, जंगल की जमीनों पर कब्जा व ठेकदारी एवं अवैध खनन में सफेदपोश नेताओ , खनन माफियाओं व बाहुबलियों ने अपना अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। यहां का आदिवासी परम्परागत मूल निवासियों में दहशत फैल रहा है।
भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा मांग करता है कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप वनाधिकार कानून के तहत ग्राम स्तर की वनाधिकार समिति द्वारा स्वीकृत दावों को स्वीकार कर मालिकाना अधिकार दिया जाय और वन विभाग द्वारा लादे गए मुकदमो को तत्काल वापस लिया जाए। भूमि आयोग गठित कर भूमि विवादों के निस्तारण के लिए रेवेन्यू फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित किया जाय। कृषि कोऑपरेटिव सोसाइटी व सीलिंग की चुराई गयी बैनामी जमीन दोहरा तिहरा नामो व नेउर , बिलार ,पेड़ पौधों के नाम बचा कर रखी गयी जमीन व ट्रस्ट एवं मठ बनाकर ग्राम सभा और जंगल की लाखों हेक्टेयर जमीन फर्जीवाड़ा कर हड़प ली गयी जमीनों को जब्त कर गरीबो भूमिहीनों को पट्टा दिया जाय। किसान आयोग का गठन हो और किसानो के गठन का लाभकारी मूल्य प्रदान किया जाय। किसानो के उपज खरीद और उसके सप्ताह के अंदर भुगतान की गारंटी की जाय। नगवां क्षेत्र के लाइफ लाइन जसौली सिंचाई परियोजना तत्काल प्रारम्भ करायी जाय। किसानों को सस्ते दर पर खाद , बीज , डीजल व बिजली की व्यवस्था की जाय। इसके साथ ही साठ वर्ष की आयु पूरी करने वाले किसानो मजदूरों, व्यापारियों व आमजन को दस हजार रूपये मासिक पेंशन दिया जाय। इस मौके पर जय प्रकाश मौर्य, अर्जुन चौहान , फतेह मुहम्मद , दीप नारायण पटेल , राम नरायण, प्रदीप चौहान , राकेश कुमार और जय प्रकाश सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।