
सोनभद्र।प्रदेश की अधिकांश विद्युत उत्पादन इकाईयां सोनभद्र जिले में स्थापित हैं। राष्ट्र के विकास व नागरिकों की सुविधा में विद्युत की उपयोगिता काफी सार्थक है, लिहाजा सोनभद्र में क्रियाशील उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लि0 अनपरा, ओबरा, पिपरी आदि से निर्बाध गति से विद्युत उत्पादन की व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग अपेक्षित है, लिहाजा निर्माणाधीन ओबरा-सी विद्युत उत्पादन इकाई के कार्य में तेजी लायी जाय और जिले के सभी विद्युत इकाईयां पर्यावरणीय मानको को पूरा करते हुए नियमित रूप से विद्युत उत्पादन करते हुए अपनी बेहतर भूमिका निभायें। उक्त निर्देश प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड डॉ सेंथिल पाण्डियन सी ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में एक आवष्यक बैठक में सम्बन्धितों को दियें। प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लि0 डॉ0 सेंथिल पाण्डियन सी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग साढे पांच हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, जिसमें से सोनभद्र अकेले प्रदेश का 60 प्रतिषत विद्युत उत्पादन करता है। उन्होनें सोनभद्र जिले की तारीफ करते हुए कहा कि सोनभद्र जिले में स्थापित विद्युत इकाईयों को पर्यावरणीय मानकों को पूरा करते हुए विद्युत उत्पादन सस्ते दर पर करते रहने की कोशीश जारी रखें। उन्होनें समन्वय बैठक में कहा कि विद्युत उत्पादन इकाईयांं से निकलने वाली राखों का निस्तारण पर्यावरणीय मानकों का ध्यान रखा जाय। अनपरा विद्युत उत्पादन इकाई के निकट डिबुलगंज से अनपरा डी प्लांट की रोड व डी प्लांट से ऐष डैम को जाने वाली रोड तथा ओबरा विद्युत उत्पादन इकाई के निकट शारदा मंदिर से वीआईपी चौक तक की रोड मरम्मत करने के लिए जल्द से जल्द स्टीमेट तैयार करके रोड को ठीक किया जाय। उन्होंने कहा कि ओबरा उत्पादन इकाई के आवासीय क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से आवासों में कब्जा जमाये रखने वाले अवांछनीय तत्वों को 15 दिन के अन्दर आवास खाली करने की नोटिस देते हुए आवास को खाली कराया जाय, साथ ही ओबरा सी उत्पादन इकाई से सम्बन्धित बाउण्ड्रीवाल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाय। उन्होंने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग से अपेक्षित सहयोग करते हुए विद्युत उत्पादन इकाईयों को निर्बाध गति से विद्युत उत्पादित करने में सहयोग करने की अपेक्षा की।बैठक में प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेष पावर कार्पोरेषन लि0 डॉ0 सेंथिल पाण्डियन सी, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा निदेशक तकनीक श्री जे0के0 तिवारी, सीजीएम अनपरा अखिलेश सिंह, ओबरा चण्डी प्रसाद मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह, उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal