
शक्तिनगर शोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली मे गांधी जयंती के अवसर पर नुक्कड़ नाटक एवं वस्त्र वितरण का आयोजन बैगा बस्ती ग्राम: परसवार राजा मे हुआ। कार्यक्रम का संयोजन एम सी माझी, डीजीएम एचआर सीएसआर द्वारा किया गया। श्री ए एस गुप्ता, एजीएम ऑपरेशन विसेश रूप से उपस्थित थे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य “स्वच्छता ही सेवा” की भावना को लोगो मे उत्पन्न करना था। नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगो को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने एवं एक बार प्रयोग मे आने वाली प्लास्टिक को ना प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कपड़ो का भी वितरण किया गया जिसमे गाँव के 100 से अधिक लोग जिनमे बच्चे, महिलाए एवं बुजुर्ग शामिल हुए। पुरषोत्तम लाल, दीपक कुमार, आदेश पाण्डेय, शशांक मिश्रा, शिवरतना माझी, गौरव महतो, आदि ने सक्रिय शहयोग किया। वनिता समाज की ओर से श्रीमति अल्पना माझी, सोनी ठाकुर, बसंती माझी ने भी कार्यक्रम को संपर्ण करने मे अपना योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal