सोरांव तहसील के अधिवक्ता संघ चुनाव में रामचंद्र यादव अध्यक्ष और राजेश मिश्रा महामंत्री बने।

प्रयागराज- लवकुश शर्मा

प्रयागराज- प्रयागराज के सोरांव तहसील में आज हुए अधिवक्ता संघ के चुनाव में रामचंद्र यादव अध्यक्ष, व महामंत्री राजेश मिश्र निर्वाचित हुए तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिवकुमार ने अपनी जीत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक स्थानीय तहसील सोरांव में कई दिनों से संघ के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल व्याप्त था। बार एसोसियेशन के चुनाव में तहसील के अधिवक्ताओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके क्रम में आज हुए मतदान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामचंद्र यादव 97मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश दुबे को 46 मतों से पराजित किया ।जबकि महामंत्री पद के लिए राजेश मिश्र 104 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी शिव शंकर सिंह को 20 मतों से पराजित कर जीत का परचम लहराया ।इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शिवकुमार ने अपने प्रतिद्वंदी शिव बाबू शुक्ला को 105 मत हासिल कर कुल 6 वोटों से हराकर विजयश्री हासिल की । इस दौरान जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशियों को माला पहनाकर पूरे तहसील प्रांगण में भ्रमण कराया और जिंदाबाद के नारे भी लगाए ।इसके पूर्व तहसील स्थित हनुमान मंदिर में पूजन कर आशीर्वाद भी लिया। चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो जिसके लिए इस्पेक्टर सोरांव अरुण कुमार चतुर्वेदी मैं फोर्स तहसील में डटे रहे ।तहसील परिसर में काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Translate »