प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली चौराहे पर मंगलवार भोर मॉर्निंग वॉक पर निकले एक अधेड़ की तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना देकर पीएम हाउस भेज दिया। जबकि ट्रेलर चालक घटना को अंजाम देकर भागना चाहा लेकिन ट्रेलर का एक चक्का निकलने के कारण ट्रेलर छोड़ रफूचक्कर हो गया ।
जानकारी के मुताबिक ददौली निवासी रामदुलार शुक्ला पुत्र राम शरण 55 प्रतिदिन की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे ।वह घर लौट रहे थे कि इलाहाबाद की तरफ से प्रतापगढ़ की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे रामदुलार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हाउस भेज दिया।
बता दे कि मृतक के दो बेटी और दो बेटे थे जिनकी शादी हो चुकी है वहीं घटना को लेकर पत्नी चंद्रावती समेत चचेरे भाई राजकुमार शुक्ला सहित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal