आकाशीय बिजली गिरने से हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज-प्रयागराज के सोरांव तहसील क्षेत्र के रैया गांव में एक व्यक्ति के घर पर बुधवार सुबह उस समय आकाशीय बिजली गिरी जब परिवार के सभी सदस्य अपनी दिनचर्या में माकूल थे। बिजली गिरने से ना केवल हजारों रुपए का गृहस्ती का सामान नष्ट हो गया बल्कि घर की छतो में दरारें आने सहित पास पड़ोस के कई लोगों के घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट हो गए। गनीमत रही कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित बच गए जबकि एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने राजस्व कर्मियों को दे दिया है। जानकारी के मुताबिक रैया गांव के आशीष मिश्र उर्फ मुन्ना पुत्र स्व कृष्ण देव मिश्र सहित परिवार के अन्य लोग बुधवार सुबह अपने अपने कार्य में लगे थे, तभी अचानक गड़गड़ाहट के साथ आसमान से उठी आकाशीय बिजली उनके घर पर जा गिरी। जिससे उनके घर में लगी विद्युत वायरिंग से धुआं उठने लगा ।जब बाहरी कमरे में जाकर परिजनों ने देखा तो कमरे से धुआं उठ रहा था आनन-फानन में जब कमरे का ताला खोला गया तो उसमें लगी बिजली वायरिंग, बल्ब, बोर्ड सहित घर में रखे अलमारी व अनाज से धुआं उठ रहा था ।देखते देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई ।इतना ही नहीं आशीष के भाई अभिषेक मिश्र बिजली से मामूली रूप से झुलस भी गए।हालाँकि घर के अन्य सदस्य प्रकृति के इस कहर से बाल बाल बच गए ।

Translate »