सोनभद्र।जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, वाराणसी खण्ड स्नातक/षिक्षक निर्वाचक क्षेत्र वाराणसी एस0 राजलिंगम ने सोनभद्र जिले के नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक, निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के आदेशानुसार वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक, निर्वाचक नामावलियों की तैयारी पुनरीक्षण निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के उप नियम-31(3) के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01 सितम्बर, 2019 के आधार पर 01 अक्टूबर, 2019 से समस्त पदाभिहित स्थलों पर दावा/आवेदन प्रारूप-18 व 19 प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। ऐसे प्रत्येक मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हा गयी है तथा अर्हक तारीख 01 नवम्बर, 2019 से विगत तीन वर्ष पूर्व से स्नातक हों वे अपना दावा/आवेदन प्रारूप-18 में तथा ऐसे प्रत्येक शिक्षक जो माध्यमि स्तर से कम के न हों तथा जो अर्हक तारीख 01 नवम्बर, 2019 से विगत छः वर्षों में कम से कम तीन वर्ष अध्यापन कार्य किये हों वे अपना दावा/आवेदन प्रारूप-19 में अपने निकटतम् पदाभिहित स्थलों पर 01 अक्टूबर, 2019 से 06 नवम्बर,2019 तक या उससे पूर्व दाखिल कर सकते हैं।