कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक
सोनभद्र।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्षिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारी पूरे संसाधन के साथ लगकर अपने कार्यों को पूर्ण करायें। सेतु निर्माण निगम के सम्बन्धित अधिकारी को गैर हाजिर रहने की स्थति में जिम्मेदारी तय करते हुए प्रदेश स्तर पर नियंत्रण अधिकारी को कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जाय। अधिकारीगण टीम भावना से लगकर शासन की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी कार्यों के साथ ही जन शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उक्त निर्देश बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें विभागों की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि आगामी समीक्षा बैठक पर्यावरणीय संरक्षण के दृष्टिगत पेपर/कागज के बचाव के लिए हार्ड कापी के बजाय साफ्ट कापी सिस्टम से होगी। उन्होंने ई-आफिस प्रणाली जिले में क्रियाशील करने के लिए सभी अधिकारियों का आह्वान किया कि वे सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए ई-आफिस प्रणाली का लागू करने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में इण्टरनेट कनेक्सन के साथ ही लैण्डलाईन टेलीफोन नम्बर की व्यवस्था जल्द से जल्द करायें। उन्होंने कहा कि जिले के कार्यालयाध्यक्ष जो प्रगति रिपोर्ट हार्ड कापी में लाते हैं, वे हार्ड कापी लाने के बजाय अपने-अपने कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर के द्वारा उपलब्ध लैपटाप/टैबलेट अथवा मोबाइल सिस्टम के द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षो को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक सिस्टम हाजिरी की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय प्लास्टिक/पोलोथिन के प्रयोग से बचें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को दायित्वबोध कराते हुए कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य को हर हाल में पूरा करने के लिए पुरजोर कोशिश करें साथ ही कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग का कार्य करने में सम्बन्धित विभाग की वजह से कार्य बाधित हो रहा हों, तो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, मुख्य मंत्री शिकायती पोर्टल, जन शिकायती आदि का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्वक किया जाय। यदि कोई विभागीय अधिकारी ससमय शिकायतों का निस्तारण नहीं करता है, तो उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में सामाजिक पेंशन, पारदर्षी किसान सेवा योजना योजना, आयुष्मान भारत, जन स्वास्थ्य, 102 व 108 तथा एएलएस, एम्बुलेंस सेवा, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, सभी प्रकार के वजीफे व शुद्ध पेयजल, हैण्डपम्पों की स्थिति, ग्रामीण पेयजल योजना, समग्र ग्राम, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय, कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालय, क्रिटकल गैप, आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना, सौर ऊर्जा, विद्युतीकरण, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, कम्प्यूटर स्थापना, सम्पर्क मार्ग, वन भूमि में बनाये जाने वाली प्रस्तावित सड़कों के एवज में वन विभाग को दी जाने वाली जमीनों का हस्थानान्तरण, नव निर्मित सर्किट हाउस को क्रियाषील किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की स्थिति, प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, सुपोषण योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्य मंत्री आवास योजना, सरकारी भवन, पुल/रपटा, सड़क, आर0सी0सी0 निर्माण कार्य, स्कूल निर्माण, मध्यान्ह भोजन आदि की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देष सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि राबर्ट्सगंज-घोरावल मुख्य मार्ग यानी कम्हारी गांव के सामने सड़क पर बसे डरकार समाज के नागरिकों से समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा बनाये जा रहे बांस से उत्पादित टोकरी, डलिया व अन्य सामानों को एनआरएलएम के समूह के दुकानों के माध्यम से बिक्री करके उन गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर को उठाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के साथ ही लक्षित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी ए.के .द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सीएमओ डॉ एस.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओ.पी.यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, मीडिया के नेसार अहमद, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।