
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
78 घंटों से बिजली व दस दिनों से नहीं मिल रहा सिलेंडर।
बभनी। क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से बिजली कटौती व दस दिनों से इंडेन गैस न मिलने की वज़ह से तबाही मची हुई है।इतना ही नहीं जियो मोबाइल नेटवर्क की भी अनियमितता से आम जनता काफी परेशान चल रही है। नवरात्र के दिनों में लगातार बारिश होने के कारण लोगों को अंधेरे में पूजा-पाठ करने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे हमेशा अंधेरे में लोगों को मंदिर जाकर पूजा पाठ करने से कीड़ों-मकोड़ों का भय बना रहता है। वहीं दस दिनों से इंडेन गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है जिससे आम जनता के घरों में चूल्हे जलने से भी कई घर वंचित रह जा रहे हैं जब इंडेन गैस एजेंसी के सेल्समैन से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सन् 2016 में जो क्नेक्शन कराए गए थे उनमें हमारी कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे यह मामला बहुत गंभीर रूप ले लिया है जिसके कारण अभी मामला लगभग दस पंद्रह दिनों तक और आपूर्ति बंद रह सकती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि उज्जवला योजना के तहत हर घर क्नेक्शन तो करा दिया गया है परंतु महीने भर आपूर्ति बंद होने के कारण कितने घरों के चूल्हे बुझा दिए जाएंगे जिससे आम जनता भूखमरी के कगार पर आ जाएगी।इसी बात को लेकर जियो नेटवर्क लुकाछिपी के खेल में लगा हुआ है जिससे हर जियो नेटवर्कधारकों के ऊपर घोर संकटों का सामना करना पड़ रहा है हमेशा नेटवर्क की अनियमितता बनी रहती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal