बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी।ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर ब्लाक सह समन्वयक द्वारा शिक्षामित्रो और अनुदेशकों को प्रेरणा ऐप की जानकारी दी गयी।और सभी को डेमो दिखाकर एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया गया।
ब्लॉक संसाधन केन्द्र बभनी पर शिक्षामित्र और अनुदेशकों को प्रेरणा ऐप का प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण के प्रशिक्षक ब्लाक सह समन्वयक जगरनाथ और सन्तोष यादव द्वारा दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा प्रेरणा ऐप का डेमो देकर एप के फायदे गिनाए।उन्होने बताया की यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इस माध्यम से विद्यालय की रिपोर्टिंग होगी और जिसमे सभी लोग भागीदारी करें।प्रशिक्षको द्वारा प्रेरणा एप से सम्बंधित प्रशनो के जवाब भी दिया गया प्रशिक्षको द्वारा दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान ब्लाक के सैकडो शिक्षा मित्र और अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया।शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद ने बताया कि प्रेरणा एप सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सभी लोग प्रेरणा का समर्थन किया।साथ ही ब्लाक के अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रेरणा एप को सरकार की अच्छी पहल बताया। इस दौरान प्रशिक्षको के अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ अफजल अहमद,ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र नारायण पान्डेय,अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्यामाचरण,महिला ब्लाक अध्यक्ष सरिता शर्मा ,चन्दशेखर पान्डेय सहित अन्य शिक्षा मित्र अनुदेशक उपस्थित रहे।