विद्यालय स्वच्छता महा अभियान में प्रेस क्लब ने सिरसोती स्कूल में झाड़ू लगा दिया सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत का सन्देश

बीजपुर(सोनभद्र): प्रेस क्लब बीजपुर द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय स्वच्छता महा अभियान के दूसरे दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय सिरसोती मे झाड़ू अभियान चलाया गया l अभियान में सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत का भी संदेश दिया गया l सफाई अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रिहंद नगर के सहायक समादेष्टा देवचंद्र और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान ब्रह्मानंद बर्मा द्वारा किया गया l मुख्य अतिथि ने सफाई महा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी

लोगों को आगे आकर कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए l मुख्य अतिथि श्री देवचंद्र ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के संदेश को भी बच्चों को बताया गया l स्वच्छता महाअभियान के तहत उपस्थित प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहां की यह एक जन जागरूकता अभियान है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जगाना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है l अभियान के तहत सिरसोती के विद्यालय परिसर में बढ़ चुकी झाड़ियों एवं घास को भी उखाड़ कर फेंका गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दीपक ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेक श्रीवास्तव , रेनू चौबे सहायक अध्यापक आशा ,संगीता ,प्रेमलता , सीमा सिंह ,अमीना खातून ,सहित ग्रामीण सिपाही

लाल ,बेचू सिंह,दिलीप कुमार,रामप्रसाद सहित प्रेस प्रेस क्लब बीजपुर के पदाधिकारी रामप्रवेश गुप्ता ,प्रिंस कुमार सिन्हा, रविंदर , रघुराज प्रताप सिंह ,रामजियावन गुप्ता ,रविंद्र पांडे ,अधिवक्ता आलोक सिंह,व्यवसाई संजय व अन्य ग्रामीणों द्वारा भी हाथ बटाया गया l प्रेस क्लब के महामंत्री ने बताया कि स्वच्छता महाअभियान का अगला कार्यक्रम बीजपुर ग्राम पंचायत के विद्यालयों में 5 अक्टूबर को संपन्न होगा l

Translate »