आकाशीय बिजली से एक किशोरी की मौत,6 लोग झुलसे

घोरावल(वीरेंद्र मिश्रा) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की शाम तेज गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई और छह लोग प्रभावित हो गए। बताया गया कि बेलवनिया गांव के नजदीक करौदिया का जंगल है। जहां पर लकड़ी बीनने के लिए बेलवनिया गांव निवासी सुमन (15) पुत्री जगदीश जंगल गई थी।उसी समय तेज गरज चमक के साथ अकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
उसी गांव के रामजतन (70) तथा हृदय (30) निवासीगण बेलवनिया भी अकाशीय बिजली की चमक से प्रभावित हो गए। एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस तथा क्षेत्रीय लेखपाल सूर्यबली को दी। सूचना पर तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह तथा सूर्यबली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।क्षेत्र के भैसवार के सेमरिहवा टोला निवासी रिंकी (35) पत्नी अनिल घर के ओसार मे बैठी थी।उसी समय घर से कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी।जिसके तेज गर्माहट से पैर में प्रभाव हुआ।एम्बुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेनू (10) पुत्री कालीचरन निवासी बर्दिया के हाथ मे भी घर के पास खेलते समय घटना हुई।दोनों का उपचार चल रहा है।तबियत मे सुधार बताया जा रहा है।बंधा गांव निवासी बबलू (34) और उनके परिवार की 5 वर्षीय बालिका भी मामूली रूप से प्रभावित हुए। घर के नजदीक में निजी क्लीनिक में उपचार हुआ।

Translate »