करो या मरो और जय जवान जय किसान के जनक की जयंती पर धूम

-शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन को छात्र वृत्ति प्रमाणपत्र
ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे) करो या मरो और जय जवान जय किसान के नारा देने वाले राष्ट्र पिता महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में सादगी से मनाई गई। सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने फहराया और राष्ट्रगान हुआ। दोनों महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन-अर्चन किया गया। विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत गाए।
प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें दोनों महापुरूषों के जन्म दिन पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। ऐसे महापुरुष की बदौलत ही हम सब स्वत्रन्त्र है। एक ने हमें स्वतंत्रता दिलाई तो दूसरे ने हमें स्वत्रंत्रता की रक्षा के तौर-तरीके सिखाए। सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने की गांधी की सीख का दुनिया अब भी कायल है तो शास्त्री जी के संकल्प शक्ति का अमेरिका जैसा देश लोहा मानता है। कार्यक्रम में शिक्षक, विद्यार्थी आदि शामिल हुए। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने किया।
गांधी जयंती पर शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 10 के विद्यार्थी
अनमोल प्रसाद पुत्र श्री सोहन लाल,
पवन कुमार जायसवाल पुत्र श्री बृजलाल जायसवाल, शिवम वर्मा पुत्र श्री संतोष कुमार वर्मा को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। बता दें सरकार की सक्रियता की बदौलत छात्र वृत्ति विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में आनी शुरू हो गई है।

Translate »