रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष हत्याकांड में आरोपी जमुना सिंह ने अपने अधिवक्ता के साथ किया आत्म समर्पण

सोनभद्र।पिपरी थाना अंतर्गत रेणुकूट नगर पँचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह की हत्या
के मामले में आरोपी जमुना सिंह ने आज अपने अधिवक्ता के साथ पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया। इसके पूर्व राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जमुना सिंह ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से रेणुकूट से निजी कार्यो को लेकर बाहर हूँ। बबलू सिंह के परिजन उन्हें 20 जनवरी के मामले के रंजिश को लेकर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है। जबकि इस मामले में मेरी तरफ से पिपरी थाने में बबलू सिंह और अन्य पर 307 का मुकदमा दर्ज है जिसमें सुलह के लिए दबाव बनाने के लिए मेरा नाम दिया गया है।बताते चले कि 30 सितम्बर की रात में अज्ञात बाइक सवारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को उनके कटरे में गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के बाद लोगो ने घायल चेयरमैन को हिंडाल्को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था और यहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया थे। वाराणसी ट्रामा सेंटर में शिव प्रातप सिंह की मौत हो गई।जिसको लेकर समर्थकों ने 1 अक्टूबर को नेशनल हाईवे 75 ई को जाम कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह व उनके दो भाईयो सहित कुल सात लोगों के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस हत्या के आरोप मे रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता अनिल सिंह, राकेश सिंह , बृजेश सिंह , जमुना सिंह, राकेश मौर्या व दो अज्ञात पर आइपीसी की धारा 147,148, 149, 302, 506, 120 B के तहत पांच नामजद और 2 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार पहले ही कर चुकी है।

Translate »