
अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 02 अक्तूबर। जिला समाजवादी पार्टी लखनऊ के निवर्तमान जिला प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि ने दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आज 2 अक्टूबर 2019 को प्रातः 9:00 बजे गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शिविर कार्यालय अवध अस्पताल के सामने आलमबाग लखनऊ पर बापू एवं शास्त्री जी चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी रमेश सिंह रवि द्वारा गरीबों में मिष्ठान एवं फलों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी रमेश सिंह रवि ने कहा कि आज के युग में गांधी जी एवं शास्त्री जी पूर्व प्रासंगिक हैं।गांधी जी से हमें सत्य अहिंसा शांति का संदेश मिलता है तथा शास्त्री जी से सादगी एवं कर्मठता का भाव सीखने को मिलता है उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को चाहिए कि वे दोनों महापुरुषों की जीवन शैली एवं आचार व्यवहार को अपने जीवन में अपनाएं जिससे इस देश की एक नई एवं उन्नतिशील दिशा दे सकें। गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों एवं विचारों को अपनाकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना ही इन दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके पश्चात निवर्तमान जिला प्रवक्ता रमेश सिंह रवि समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के आवाहन पर जीपीओ पर गांधी प्रतिमा पर पार्टी की ओर से हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में जिला प्रवक्ता रमेश सिंह रवि के अतिरिक्त नंदकिशोर यादव, साधना वर्मा, ज्योति वर्मा, संगीता यादव, सुदर्शन मिश्रा, प्रदीप शर्मा, सोनू गौतम, अमित श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, सुहागवती, कपिल सिंह, हरीश यादव, आदित्य निगम, राम कुमार रावत, मो0 अकरम शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal