हर्षोल्लास के साथ मना भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में गाँधी जयंती

समर जायसवाल दुद्धी –
भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और कर्मठ, भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर दोनो महापुरुषों को नमन करते हुवे कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। संचालन कर रही श्रीमती आरजू सिंह ने राष्ट्र नायक महात्मा गांधी और शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सर्वधर्म समभाव के दृष्टिगत सभी धर्म ग्रंथ बाइबिल, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और गीता का वाचन किया गया।वाचन के पश्चात समवेत स्वर में राम धुन का गायन किया गया महाविद्यालय के प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राओं ने भी दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।तदुपरांत प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को प्लास्टिक के रोकथाम एवं इसके दुष्परिणाम को बताया । कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले “एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान के तहत”एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त भारत जागरूकता रैली निकाली गई।रैली महाविद्यालय के मुख्य द्वार से होकर दुद्धी नगर क्षेत्र से होते हुए लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम को अवगत कराते हुए इसके रोकथाम के लिए प्रेरित किया रैली में छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ तथा स्वच्छ भारत सुंदर भारत जैसे गगनभेदी नारों से संपूर्ण नगर क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर डॉ रामजीत यादव, डॉ रामसेवक यादव, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ राकेश कनौजिया,डॉ प्रभात कुमार पांडे, डॉ विवेकानंद ,श्री जगजीत सिंह श्री मिथिलेश कुमार गौतम और कर्मचारी गण व एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Translate »