घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र मिश्रा): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में बुधवार को मारपीट मे एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया।इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया है।विसुंधरी निवासी मुराहू ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि गांव के धर्मेंद्र व उनकी पत्नी समेत उनके दो लड़के सुनील तथा अभय ने मारा-पीटा। पुलिस के मुताबिक मुराहू किसी मंदिर में साफ सफाई की व्यवस्था तथा देखरेख करते हैं। उसी जगह दूसरे पक्ष के लोगों के मवेशी गंदगी फैला दिए। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी तथा विवाद होने लगा और थोड़ी देर में मारपीट हो गई। जिसमें मुराहू (75) घायल हो गए। पुलिस ने घायल मुराहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।उनके सिर में चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित धर्मेंद्र पुत्र शंकर, सुनील व अभय पुत्रगण धर्मेंद्र तथा अज्ञात पत्नी धर्मेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, और मामले की जांच में जुटी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal