मधुपुर(धीरज मिश्रा) मातृ शिशु कल्याण उपकेंद्र बहुअरा पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया तथा उपस्थित सास बहुओं को आपसी सौहार्दय एवं प्रेम पूर्वक तथा अपने समाज की लोक परम्पराओं का निर्वहन करते हुए आपस में बेहतर सम्बन्ध बनाने हेतु विधिवत चर्चा की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यहां के सेक्रेटरी संजय सिंह ने बताया कि हमारे समाज मे जब भी भारतीय नारी की परिकल्पना की जाती है तो उसे कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं में समाज का संचालन करते हुए देखा जाता है । एक स्त्री को समाज में जोड़ने में जितना त्याग करना पड़ता है उतना शायद किसी और को नही करना पड़ता।उपकेंद्र की ए एन एम अंजला सिंह ने बताया कि सभी उपस्थित महिलाओ को इसी शिक्षा की आवश्यकता है वे जहां तक हो सके अपने अपने तरीके से समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करें स्वास्थ्य विभाग की सबसे यही कामना रहती है सभी लोग स्वस्थ्य रहें निरोग रहें ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके । कार्यक्रम का समापन करते हुए ग्राम प्रधान मनोज पटेल ने बताया कि स्वस्थ्य शरीर से स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है सभी बहुएं अपनी सास को माँ का दर्जा दें और सभी सास की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपनी बहुओं को बेटी का दर्जा देते हुए उचित प्यार दुलार प्रदान करें ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके पारिवारिक कलह दूर हो।इस अवसर पर मुख्य सेविका आई सी डी एस शशिबाला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुमन,आरती, अमरावती, इंद्रावती, कांति, सहित शीशम, सविता, ममता, वन्दना, सन्तरा, मंजू, आशा, सितारा आशा बहनो के साथ दर्जनों सास एवं बहुओं के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बहुओ को उपहार स्वरूप दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की गई।