गांधी जयंती का आयोजन एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।
विद्युत गृह में स्वच्छता ही सेवा है को एक अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है
शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में राष्ट्र पिता महात्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती-2019 आवासीय परिसर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में विविध कार्यक्रमों के साथ मनायी गयी । मानव संसाधन विभाग एवं क्रीड़ा परिषद के संयुक्त संयोजन में आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सुबाष चन्द्र नायक ,महाप्रबंधक प्रचालन ने महान जन नायक ,द्वय के चित्र का अनावरण किया एवं माल्यापर्ण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तदउपरान्त अपर महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण आलोक त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक ;मानव संसाधन पुरषोत्तम लाल सहित जयंती समारोह में उपस्थित जन समुदाय ने अपने राष्टनायकों को नमन करते हुए पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धाजली दी । इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक ;प्रचालन श्री नायक ने बापू की 150वीं जयंती की बधाई देते हुए स्वतंत्रता की लड़ाई में अग्रणी पंक्ति का स्वतंत्रता सेनानी तथा अहिंसा का बेजोड पुजारी बताया और वहीं पूर्व प्रधान मंत्री शास्त्री की चर्चा करते हुए उनके जीवन की एक-दो घटनाओं को स्मरण कराते हुए शास्त्री के सादगी भरे जीवन को बेमिशाल बताया तथा कहा कि हमें गर्व है कि गमले में गेहू उगाने को प्रेरित करने वाले महापुरूष की जयंती के सहभागी बन रहे हैं । उनके सपने के कारण ही हम अन्न के मामले में आत्म निर्भरता की स्थिति में है। इन्ही शब्दों के साथ महाप्रबंधक ;प्रचालन ने उपस्थित जन समुदाय से बापू एवं शास्त्री के बताये रास्ते का अनुकरण करने का निवेदन रखा । कार्यक्रम के अगले सोपान पर आवासीय टाउनशिप की महिलाओ के लिए वाक फार बेटर लाइफ का शुभारंभ इस सुखद अवसर पर किया गया ।
जयंती के मौके पर आवासीय परिसर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम आवासीय टाउनशिप एवं शक्तिनगर निवासियों से पटा रहा । विदित रहे बापू की 150 जयंती सिंगरौली -शक्तिनगर में धूमधाम से मनायी जा रही है । विद्युत गृह में स्वच्छता ही सेवा है को एक अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है ।
एकल प्रयोग प्लास्टिक के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के साथ स्वच्छता ही सेवा है को साकार करने के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे है । गॉधी-शास्त्री जयंती-2019 के मौके पर पास -पड़ोस की मलिन बस्तियों में सिंगरौली विद्युत गृह के प्रतिनिधियों द्वारा भ्रमण का कार्यक्रम भी किया गया । विभिन्न बस्तियों में रह रहे लोगो को भी स्वच्छता ही सेवा है मिषन से जोड़ने की पूरी कोशीश की जा रही।