— म्योरपुर ब्लाक के दर्जनों गांव में पिछले 48 घण्टे से बिजलीं आपूर्ति ठप
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक मुख्यालय सहित दर्जनों गांव में बिजलीं आपूर्ति पिछले 48 घण्टे से बेपटरी हो गयी है जिससे आजीज आकर बुधवार को हवाईपट्टी चौराहे पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध किया ग्रामीण नशिम,पंकज कुमार,असगर अली,श्यामू
जी,अमित,सुरेश,सुन्दर ने बताया की सोमवार शाम से जो विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है आज तक नही आयी प्रदर्शकरियो का कहना है कि सरकार मिट्टी का तेल बन्द कर दी है और घर मे जो इन्वर्टर है वह कुछ धण्टे ही चल पाता है बताया कि हम लोग अंधेरे में रात बिताने को विवश है बिजलीं न रहने के कारण जहरीले जन्तु के काटने डर रात्रि में बना रहता है प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है।इस मामले अवर अभियंता टी.आर गौतम का कहना है पिपरी से जंगलों के रास्ते हो कर आने वाली 33 हजार की लाइन में फाल्ट है उन्होंने बताया तेज बारिश के साथ जो आकाशीय बिजली गिरे थे उस कारण ज्यादा तर इंसुलेटर पंचर हो गए है जिसे युद्धस्तर पर बनाया जा रहा है शाम तक जैसे ही फाल्ट बनता है विद्युत आपूर्ति बाहाल कर दिया जाएगा।