डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संग ओर डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन इकाई जिला आगर मालवा ने शिवपुरी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना अंर्तगत गांव भावखेड़ी का है। जंहा पर गत दिनों 25 सितंबर को सुबह वाल्मीकि समाज के दो मासूम रोशनी पुत्री कल्ला उम्र 12 वर्ष व अभिनाश पुत्र मनोज वाल्मीकि उम्र 10 वर्ष की गांव के ही यादव समाज के व्यक्ति हाकिम सिंह यादव एंव रामेश्वर यादव द्वारा दोनों बच्चों पर डंडे से पिट पिट कर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। जिससे इनकी मृत्यु होगई थी।इनका कसुर सिर्फ इतना ही था कि यह दोनों बच्चे पंचायत भवन के शौच कर रहे थे।

इसी घटना को लेकर 1 अक्टूम्बर मंगलवार को जिला आगर मालवा में डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ DARYS एवं डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन DAVS के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया। संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि हमें इस घटना की जानकारी शोशल मीडिया एंव समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है। इन सब के माध्यम से हमें यह ज्ञात हुआ है कि पीड़ित परिवार को गांव के ही दबंग लोग हैडपम्प से पानी सबसे बाद में भरने देते थे। जिससे उन्हें जातिगत समस्या का सामना करने के साथ साथ अशोभनीय,अमानविय, दुर्भाग्यपूर्ण, परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ता था। तथा इन गांव के ही दबंगो ओर शासकीय अमले के द्वारा पीड़ित परिवार को तमाम शासकीय योजनाओं से वंचित रखा गया है। अगर इनके घर भी शौचालय होता तो इतनी बड़ी घटना घटित नही होती।यह घटना अत्यंत दुःखद एंव शर्मसार कर देने वाली घटना है।

हम आपको बता दे कि संघ द्वारा ज्ञापन में यह मांग की गई है कि
1.पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करें। जिससे कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार को कमजोर कर इन पर दबाव ना बना सकें।
2.पीड़ित परिवार को जिम्मेदारों के द्वारा शासकीय सुविधा उपलब्ध नही कराई गई। जिससे यह घटना घटित हुई। इस घटना में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, आदि के जो भी अधिकारी कर्मचारी दोषी है। उनको नोकरी से सस्पेंड कर कानूनी कार्यवाही की जावे।
3.पीड़ित परिवार को उचित सम्मान जनक राशि शासन द्वारा दी जावे।
4.पीड़ित परिवार को शासकीय सुविधाएं शासन के जिम्मेदारों द्वारा उपलब्ध कराई जाए।जैसे शौचालय निर्माण, रोजगार, आवास आदी।
5.यह पंचायत 100 प्रतिशत ओडीएफ घोषित करने वाले के विरुद्ध सम्बंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे।
6.इस घटना में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जावे।

इस दौरान ज्ञापन देते वक्त जिला अध्यक्ष दयाराम सोलंकी DARYS ,छात्र जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटारिया, राजेश रांगोद जिला उपाध्यक्ष, लेखराज जांगड़े, बलराम चोहान बाबु बेगाना ,दिनेश मालवीय, गोपाल परमार, भेरू मालवीय,कमल परमार,नरेन्द्र मालवीय,सुनील सिंदल, रवि लिंबावत, आकाश फुलेरिया,गोविन्द फुलेरिया, दुर्गेश पंटोदीया,विष्णु,जसोंदिया,मोहन फुलेरिया, विक्रम बेगाना, पवन कटारिया, सचिन दामडिया, बर्दीलाल,राहुल सूर्यवंशी, संजय संरावत, विष्णु प्रसाद, दिनेश, संतोष बेगाना, मुकेश सूर्यवंशी,
आदि अनेक साथी गण उपस्थित थे।

Translate »