
-परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्दशन में मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दशन व सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में सी एसआर विभाग लगातार निगमित सामाजिक दायित्व के तहत आधारभूत संरचनाओ के तहत इस वर्ष कई निर्माण कार्य करवाये है, जिसमें चेक-डेम, नारी मर्यादा-स्नानागार, मॉडल आंगनवाडी, यात्री प्रतिक्षालय, ग्राम चौपाल, चबूतरा, टै्रबीसेड व सुलभ शौचालयो जैसे निर्माण कार्य कराये गये है। हिण्डालको महान आस-पास के 17 गांवो में ग्राम पंचायतो के जरुरी आवयकताओ को देखते हुये जनप्रतिनिधियो व सरपंचो की अनुंसा पर आवयक निर्माण कार्यो को प्राथमिकता देते हुये कई कार्य कराये जा रहे है जिसमें ग्राम बड़ोखर मे यात्री प्रतिक्षालय व ग्राम बड़ोखर में ही ग्राम चौपाल चबूतरा का नव-निर्माण पूरा होने के पश्चात देवसर के उपखण्ड अधिकारी नागे सिंह व हिण्डालको महान के मानप संसाधन प्रमुख बिवनाथ मुखर्जी ने यात्री प्रतिक्षालय व ग्राम चौपाल चबूतरे का फीता काटकर उद्दघाटन कर जनता के लिये समर्पित किया। ग्राम बड़ोखर में यात्रीयो को यात्री प्रतिक्षालय बनने से खुशी व्यक्त करते हुये ग्राम सरपंच छोटेलाल कोल ने हिण्डालको महान के इस कदम की सराहना की है, वही बड़ोखर में बने ग्राम चौपाल चबूतरे से लोगो को ग्राम सभा व आम सभा के लिये आर्दा स्थल का भी निर्माण होने से आम जनो ने प्रांसा की है। साथ ही उपखण्ड अधिकारी नागे सिंह ने भी हिण्डालको महान के सी0एस0आर0 विभाग की सराहना की। वही समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में हिण्डालको सी0एसव0आर0 विभाग से यसवंत कुमार, धीरेन्द्र तिवारी, बीरेन्द्र पाण्डेय, सौरव देवर्दश जियालाल व अरविन्द वैय का विशेष योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal