सोनभद्र।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रदीप गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में खुले रूप से घूम रहे सुअरों को प्रतिबन्धित करने के सम्बन्ध में सुअर पालकों को कई बार नोटिस निर्गत करने के बावजूद उनके द्वारा अमल नहीं करने पर जिला मजिस्ट्रेट,सोनभद्र के निर्देशानुसार नगर में संक्रामक बीमारियों के संचरण व गन्दगी आदि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर में खुले में विचरण कर रहे सुअरों को पकड़ने का बड़ा अभियान चलाया गया, एवं 14 सुअरों को पकड़कर नगर सीमा के बाहर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि सुअर पालको को सचेत किया गया है कि अपने पालतू सुअरों को तत्काल निकाय सीमा से बाहर ले जायं। नगर में यदि खुले में सुअर विचरण करते पाये गये तो उन्हें पकड़कर नगर सीमा से दूर ले जाकर छोड़ दिया जायेगा तथा लोक स्वास्थ्य काखतरा मानकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही भी की जायेगी। यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।