
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति ने मंगलवार को बीना क्षेत्र के कर्मचारी मनोरंजनालय में लगभग 350 गृहणियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। साथ ही, उन्हें रोजमर्रा के कामों में पॉलिथीन की थैलियों के प्रयोग के विकल्प के रूप में जूट से बने थैले भी दिए।

प्रेरणा महिला समिति की सदस्याओं ने सभी गृहणियों को स्वछता शपथ दिलाई और उनसे अपने घर के साथ-साथ आस-पास की सफाई रखने तथा अपने परिजनों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की।
प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजया लक्ष्मी ने अपने सभी महिलाओं से अपने दैनिक जीवन में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने और अन्य लोगों को भी इसका प्रयोग नहीं करने के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
थैला वितरण एवं स्वच्छता जागरूकता फैलाने में श्रीमती दीप्ति जैन, श्रीमती सीमा त्रिपाठी, श्रीमती प्रीती सिंह, श्रीमती जानकी स्वामी एवं श्रीमती पुष्पा सिंह सहित प्रेरणा महिला समिति की अन्य सदस्याओं ने सहयोग दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal