रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में सोमवार को कर्मचारी विकास केंद्र में परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों हेतु लीन क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रवंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने मे सहायक साबित होती हैं । मुख्य अथिति श्री कुमार ने विजेता टीम के प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित भी किया ।प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मंडली ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 17 टीमों में से ईएमडी विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों की उन्नति टीम को प्रथम विजेता घोषित किया । चिकित्सालय की टीम इगल को द्वितीय तथा सीआरएफ़ की टीम सक्षम को तृतीय विजेता घोषित किया। प्रथम विजेता टीम का निर्देशन आर के द्विवेदी, द्वितीय विजेता टीम का निर्देशन मनोज कुमार तथा तृतीय विजेता टीम का निर्देशन संजय कुमार ने किया ।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन धनवन्तरी चिकित्साल्य के चिकित्सक डॉ0 वाई पी वर्मा तथा सुरक्षा विभाग के मनोज कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक ई नन्द किशोर एवं के सी त्रिपाठी के साथ साथ प्रतिभागीगण उपस्थित थे।