वन्य जीव प्राणी के तहत बच्चो को किया जागरूक

— जंगली जानवर भी पर्यावरण संरक्षण में निभाते है अपनी भूमिका क्षेत्रीय वनाधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीनपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर के स्थानीय कस्बा स्थित सी.बी.एस.सी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त मून स्टार इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को क्षेत्रीय वनाधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन के नेतृत्व में एक गोष्टि का आयोजन की किया गया स्कूल में अध्ययन करने वाले बच्चो को रेंजर ने वन्य जीवो के बारे में बताया उन्होंने कहा कि वन्य जीव भी पर्यावरण संरक्षण करने में अपनी भूमिका निभाते है बताया कि जैसे किसी पशु की मौत हो गयी ज्यादातर लोग मृत पशुओं को खुले में फेक देते है जिससे कई बीमारी आस पास के इलाके में फैल जाती है जंगली वन जीव मृत पशुओं के बदबू को सूंघ कर रात के वक़्त आकर उन्हें खा लेते है,उनके खाने से आस पास के जगहों पर फैलने वाली विमारी से बचाओ होता है और हमारा पर्यावरण भी ठीक रहता है बच्चो को बताया कि जन्य जीव पर दया करनी चाहिए जंगली जानवरों को कतई नही मारना चाहिए इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सानिया मेम, दरोगा विजेन्द्र कुमार सिंह,ओमप्रकाश जायसवाल,अरविन्द तिवारी,शेषमणि श्रीवास्तव सहित बच्चे बच्चियां मौजूद रहे।

Translate »