समर जायसवाल दुद्धी में चला प्लास्टिक छापेमारी अभियान। प्लास्टिक बन्द अभियान के तहत प्लास्टिक की छापेमारीअभियान चलाई गई जिसमें कस्बे में दुकानदारों के दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इओ ने सभी व्यापारियों को सख्त देते हुए कहा कि अगर प्लास्टिक का उपयोग किया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी व जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
चेकिंग के दौरान दुकानों से प्लास्टिक बरामद कर 3000 रुपये की जुर्माना शुल्क वसूले गए ।इस मौके पर समीर अग्रहरी ,उमेश, मुरारी ,जितेंद्र व पुलिस प्रशासन से एसआई प्रेम शंकर मिश्रा सहित आरक्षीगण मौजूद है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal