गोली मारे जाने की खबर दे पुलिस को घंटो किया परेशान

— पुलिस ने शराबी का मेडिकल करा थाने में बैठाया

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

सोमवार को बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा निवासी रामस्वरूप पुत्र रामदुलारे ने डायल 100 ,हेल्पलाइन नंबर 1076 ,क्षेत्राधिकारी दुद्धी व् म्योरपुर थाने को गोली लगने की गलत सुचना देकर पुलिस को घंटो परेशान किया।और पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह अपने पुलिस फ़ोर्स के साथ जब मौके पर पंहुचे तो रामस्वरूप शराब के नशे में मोटरसाइकिल से गिरकर घायल पड़ा था।

प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उसे म्योरपुर सीएचसी लाकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाने ले आये।बताया कि रामस्वरूप चागा निवासी देवशाह जो एक ड्राईवर है उसे लेकर कल रविवार को दुद्धी ट्रैक्टर लेने गया था ।ट्रैक्टर लेकर देवशाह अपने घर चागा चला गया और रामस्वरूप अपने घर नधिरा चला गया।सोमवार की सुबह उसने ट्रैक्टर एजेंसी में फोन किया कि आप लोगो ने मेरा ट्रैक्टर लुटवा दिया।एजेंसी मालिक ने अपने एक आदमी को चागा भेजा की ट्रैक्टर ले जाकर उसके घर पंहुचा दे।जब ट्रैक्टर लेकर एजेंसी का आदमी देवशाह के साथ किरविल गावँ के पास पंहुचा तो नधिरा से मोटरसाइकिल पर आ रहे रामस्वरूप ट्रैक्टर देखकर मोटरसकिल से कूद पड़ाऔर घायल हो गया।वहीँ से उसने डायल 100 ,1076 ,सी ओ दुद्धी व् म्योरपुर थाने में गोली लगने की गलत सुचना दे दी ।सुचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुँची तो मामला कुछ और ही निकला ।इस गलत सुचना पर पुलिस घंटो परेशान रही।सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज आबेदीन ने बताया कि वह ब्यक्ति इतना शराब पिया हुआ था कि उसकी जुबान लड़खड़ा रहा था।चोट मार पीट की नही थी न उसे गोली लगी है।

Translate »