सोनभद्र। जिले के सुकृत चौकी अन्तर्गत ग्रामसभा परही के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गाँव मे स्थित पुराने पोखरे पर इकट्ठे हुए और ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्राम प्रधान पर शौचालय, आवास के साथ ,खड़नजा निर्माण में धांधली का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान द्वारा अपने खास व चुनिंदा लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा । मनरेगा के तहत विगत दो वर्ष पहले कराएं गए रोड का हम मजदूरों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया जबकि उसके बाद में कराए गए कार्यों का भुगतान किया जा रहा है ।ग्रामीण सोनू मिश्रा व दिनेश पटेल का कहना है यथा शीघ्र उक्त ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की गई तो हम तो जल्द ही जिलाधिकारी का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal