
सोनभद्र । जिला कारागार सोनभद्र का जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिंगम ,पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी,एवम् मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश साहू द्वारा पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया गया ।प्रत्येक बैरक में प्रत्येक बन्दी से मिलकर उनकी कारागार/ बाहर समस्याएँ सुनी ।चिकित्सालय,पाकशाला आदि का निरीक्षण किया ।

पकाये गये भोजन की प्रशंसा की गई ।कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई ।सभी बन्दियो ने कारागार में प्रत्येक व्यवस्था की प्रशंसा की ।तथा एक भी बन्दी द्वारा कारागार से सम्बन्धित कोई शिकायत नहीं की ।इसी बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा कथन किया कि जो जेल पानी के अभाव के कारण 8 वर्ष तक क्रियाशील नहीं हो सकी थी आज यहाँ बन्दियो को हम लोगों से ज्यादा पानी मिल रहा है । अधीक्षक द्वारा कारागार में कराये गये सौन्दर्यीकरण एवम् सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की गई ।आला अधिकारी प्रसिद्ध उम्भा कांण्ड के आरोपियों से भी मिले ।सादर जेल अधीक्षक सोनभद्र ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal