हिण्डाल्को में नए भर्ती हुए सदस्यो संग पौधरोपण करते सतीश आनन्द
रेणुकूट।हिण्डाल्को हमेशा से पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सजग रहा है। पर्यावरण संरक्षण हेतु संस्थान में समय-समय पर वह तमाम प्रयास किये जाते रहे हैं जिससे अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। इसी क्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को रेणुकूट से जुड़ने वाले नये सदस्यों के लिये पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘कनेक्ट विद द रूट’ थीम से आयोजित इस कार्यक्रम में इस साल संस्थान में नये भर्ती हुये ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा इंजानियर समेत अन्य सभी सदस्यों ने एक-एक पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संस्थान के सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को फुटबॉल ग्राउंड में किया गया जिसमें तकरीबन 100 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के एच.आर. हेड श्री सतीश आनन्द तथा फैब्रिकेशन प्लांट के हेड श्री बी.जे. एलेक्जेंडर ने पौधारोपण करके की। श्री सतीश आनन्द ने वहां मौजूद सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पर्यावरण की रक्षा हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने एक पौधे के वृक्ष बनने की प्रक्रिया और इस बीच आने वाली चुनौतियों का उदाहरण देकर सीख भी दी। उन्होंने कहा, एक पौधा जब जमीन से जुड़ता है तो वह यूंही वृक्ष नहीं बन जाता है। इस प्रक्रिया के लिए उसे तरह-तरह की कठिनाइयों की सामना करना पड़ता है। उस पौधे को समय पर पानी, खाद, रोशनी आदि की आवश्यकता होती है साथ ही उसे धूल, आंधी, सूरज की तपन जैसी अनेकों कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। इन्हीं संघर्षों से पार पाकर नियत समय पर एक पौधा मजबूत वृक्ष बनकर तैयार होता है जो फलदार भी होता है और छायादार भी। इसी तरह आप सब भी अभी संस्थान से जुड़े हैं और एक समय के बाद आप भी तरह- तरह की चुनौतियों का सामना करके सफलता हासिल करेंगे। भविष्य में आप ही में से कोई संस्थान का अध्यक्ष तो कोई उपाध्यक्ष बनेगा। बस कोशिश यही होना चाहिए कि चुनौतियों से घबराए बिना अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहें।
वहीं श्री बी.जे. एलेक्जेंडर ने कहा कि यह एक शानदार पहल है, इसके जरिये हमें अपनी जमीन से जुड़ने का मौका मिलता है और पर्यावरण के लिए गम्भीरता से सोचने का अवसर भी। कार्यक्रम का आयोजन एचआर विभाग के नितिन रस्तोगी एवं नीरज चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गार्डन विभाग के एसपी सिंह व मनोरंजनालय के राजेश इंदौलिया व उनकी टीम के सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।