शासन के मंशा के अनुरूप जनपद का चतुर्दिक विकास चरणबद्ध तरीके से करायें-डीएम

सोनभद्र।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के कलेस्टर गांव कोदई में कराये गये कार्यों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के कलेस्टर गांव कोदई के साथ ही पल्हारी, बैजनाथ, मरकुड़ी व चेरूई का चतुर्दिक विकास चरणबद्ध तरीके से करायें। जिन विभागों के बिन्दु आच्छादित होने से रह गये हैं, वे जिलाधिकारी के स्तर से शासन स्तर पर पत्राचार कराकर धन प्राप्त करते हुए निर्धारित बिन्दु से संतृप्त करें। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के कलेस्टर गांव कोदई में कराये गये कार्यों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड नगवां के कलेस्टर ग्राम कोदई के तहत कोदई, पल्हारी, बैजनाथ, मरकुड़ी, चेरूई के अनुमोदित इन्ट्रीग्रेटेड कलेस्टर एक्षन प्लांट जो 78 करोड़ का स्वीकृत है, जिसमें कन्वर्जेंस फण्ड/विभागीय बजट 62 करोड़ 97 हजार है, क्रिटिकल गैप 15 करोड़ 60 हजार है। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल गैप फण्ड से प्रथम किष्त के रूप में 4 करोड़ 50 लाख आवंटित हुआ है, जिसके सापेक्ष लोक निर्माण विभाग, नेडा विभाग,जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, खण्ड विकास अधिकारी नगवां/प्रभारी कलेस्टर के स्तर से कार्यवाही की जानी है। लोक निर्माण विभाग, नेडा व जल निगम का कार्य पूरा है और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व खण्ड विकास अधिकारी नगवां का व्यय कम है। उन्होंने कहा कि प्रथम किष्त के उपयोगिता प्रमाण-पत्र के बाद ही द्वितीय किष्त का आवंटन होता है, लिहाजा कार्य करते हुए उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के कलेस्टर गांव कोदई के गांवों में पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम, साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण प्रबन्धन, सड़क निर्माण,नाली निर्माण, आन्तरिक सड़कें यातायात प्रबन्ध, घरेलु रसोई गैस कनेक्षन, कौषल विकास मिषन प्रषिक्षण, कृषि, सिंचाई एवं जलागम प्रबन्ध, षिक्षा, आंगनबाड़ी केन्द्र, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डिजिटल लिट्रेसी, सी0एस0सी0, पर्यटन, विद्युतीकरण, सामाजिक बुनियादी सुविधाएं, ग्रामीण आवास आदि की व्यवस्थाएं चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य निर्माणाधीन है, उन कार्यों का विषेष ध्यान देकर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय-सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस.पी.सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आर.एस.मौर्या, उपायुक्त मनरेगा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आर.के.भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »