—- म्योरपुर ब्लॉक के पतेरी टोला कस्तूरबा विद्यालय का मामला
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा पतेरी टोला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओ ने दुद्धी विधायक हरि राम चेरो को पीड़ा भरा पत्र लिख कर विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग कि है मानकुंवर ,लीलावती पूनम गुंजा, सुनीता,प्रियंका रानी संतोषी अनिता आदि दर्जनो छात्राओ ने कहा है ,कि यहां सौ आदिवासी छात्राएं आवासीय विद्यालय में अध्ययन करती है लेकिन परिसर खुला होने से डरी सहमी रहती है।परिस के खेल मैदान में फसल बोया गया है। जब फसल कट
जाता है तब भी हम छात्राएं खेल नही पाती, कब्जा करने वाले लोग गाली देते है।और हम सभी छात्राएं बस कमरे और क्लास तक सीमित रहती है।और कुंठा कि शिकार हो रही है सुबह शाम हम छात्राओ को खेल कूद का मौका तो है पर जगह नही है।,जबकि यह विद्यालय लगभग दस साल से संचालित है।मामले को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सहाय का कहना है कि खेल मैदान वाले जमीन पर कुछ लोगो का कब्जा है।जिसमे बाउंड्री का निर्माण नही हो पा रहा है।