शारदीय नवरात्र के दुसरे दिन वैष्णो मंदिर डाला मे हवन पुजन कर पुंजी गयी मॉ ब्रम्हचारणी

डाला /सोनभद्र।शारदीय नवरात्र के दुसरे दिन वैष्णो मंदिर डाला मे हवन पुजन कर पुंजी गयी मॉ ब्रम्हचारणी, सुरक्षा व्यवस्था मे डाला पुलिस व मंदिर प्रसाशन मुस्तैदी से मौजुद रहे|

प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदिय नवरात्र के दुसरे दिन सोमवार की सुबह साढे पॉच बजे से ही मंदिर में मॉ की श्रृंगार के पश्चात पट को खोल कर भव्य आरती की गयी, बैष्णो शक्ति पीठ धाम के मंहत श्री कांत ने बताया की दुसरे दिन मॉ ब्रम्हचारणी का पूजन हवन कर इनकी आराधना की गई,इनकी आराधना से व्यक्ति के जीवन मे संयम, सदाचार, आत्मविश्वास, तेज, बल व सात्विक बुद्धि का विकास होता है। अविवेक, असंतोष, लोभ आदि का अंत होता। जीवन में उत्साह, धैर्य व साहस की वृद्धि होती है ,मॉ कभी निरास नही करती उनकी मनोकामना पूर्ण करती है|दुर दराज से आये श्रद्धालुओ ने मंदिर के महत्व को बताया, मंदिर समिति व स्थानीय चौकी द्वारा भी सुरक्षा के कडे इन्तजाम किये है |

मंदिर संचालन कमेटी ने बताया कि सुरक्षा के लिये बनारस से सुरक्षा सिक्योरिटी हेतु १० सुरक्षा गार्ड लगाये गये है व मेन गेट पर मेटल डिडेक्टर द्वारा तलाशी ली जा रही है तथा डाला पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है|

Translate »