ग्रमीणों ने प्रधान प्रतिनिधि को समस्या से कराया अवगत
समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में सड़क के किनारे दो वर्ष पूर्व एक नाली का निर्माण खजुरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि रत्नेश के द्वारा नाली का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन खजुरी गांव के ही एक निवासी ग्रामीण के द्वारा नाली में मिट्टी का भराव कर नाली को जाम कर दिया गया है जिससे सड़क पर भारी जल जमाव हो गई है । जिससे सड़क पर जल जमाव हो जाने के कारण ग्रमीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । और खजुरी के ग्रमीणों के द्वारा नाली से मिट्टी हटाने की बात की जाती है तो उक्त व्यक्ति के द्वारा धमकी दी जाती है कि कोई कुछ नही कर सकता जिसको जो करना है कर ले मैं सबको देख लूँगा। इस समस्या से संबंधित सूचना प्रधान प्रतिनिधि को दी गई है प्रधान प्रतिनिधि रत्नेश कुमार ने बताया कि नाली में मिट्टी का भराव करने से जल जमाव के कारण खजुरी के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वही कई छोटी दुर्घनाएं भी हो गयी है । जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है ।